Home SPORTS दिग्गज क्रिकेटर ने रिटायरमेंट का किया एलान

दिग्गज क्रिकेटर ने रिटायरमेंट का किया एलान

by Team MMetro

नई दिल्ली. बांग्लादेश के 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रविवार को उन्होंने एक छोटे से फेसबुक पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘आज से मुझे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर समझें.’तमीम इकबाल वैसे भी बांग्लादेश की टी20 स्क्वाड से लंबे वक्त से बाहर चल रहे थे. उन्होंने 9 मार्च 2020 यानी करीब ढाई साल पहले अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. यह मुकाबला बांग्लादेश के मीरपूर में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया था. तमीम ने बांग्लादेश के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें उन्होंने 24.08 की बल्लेबाजी औसत से 1758 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.96 का रहा. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.
टी20 टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे तमीम बांग्लादेश की वनडे और टेस्ट टीम का नियमित रूप से हिस्सा रहे हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज में भी वह बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में शामिल थे. तमीम ने बांग्लादेश के लिए 228 वनडे और 69 टेस्ट मैच खेले हैं. वनडे में तमीम के नाम 7983 रन दर्ज हैं. वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत 36.94 रहा है. वह 14 वनडे शतक जड़ चुके हैं.टेस्ट क्रिकेट में भी तमीम 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने 39.09 की बल्लेबाजी औसत से 5082 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में तमीम 10 शतक लगा चुके हैं.

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: