Home BHOJPURI सदगुरू एंटरटेनमेंट हाउस व रीगल फिल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन करेगी तीन फिल्मों का निर्माण

सदगुरू एंटरटेनमेंट हाउस व रीगल फिल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन करेगी तीन फिल्मों का निर्माण

by Team MMetro

सदगुरू एंटरटेनमेंट हाउस व रीगल फिल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले क्रमशः तीन भोजपुरी फिल्म प्रोडक्शन नं० 3, प्रोडक्शन नं० 4 और प्रोडक्शन नं० 5 का निर्माण किया जायेगा। इन फिल्मों की कथा, पटकथा व संवाद धर्मेन्द्र सिंह लिख रहे हैं। केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के राऊडी हीरो प्रेम सिंह नजर आने वाले हैं। इन फिल्मों में प्रेम सिंह के साथ भोजपुरी क्वीन गुंजन पंत और चुलबुली अदाकारा श्रुति राव अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं। अन्य तीसरी नायिका की तलाश जारी है। सबसे बड़ी खबर यह है कि तीनों फिल्मों के निर्देशन की बागडोर कुशल निर्देशक राम पटेल संभालेंगे। तीनों फिल्मों के निर्माता अरुण कुमार दूबे व रीगल फ़िल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन हैं। जिन्होंने इसके पहले प्रेम सिंह और गुंजन पंत स्टारर फिल्म चाँद जईसन दुल्हिन हमार का निर्माण किया है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। लॉक डाउन खुलने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा किया जायेगा। उक्त तीनों जाएगा। लॉक डाउन के खत्म होने के बाद गाईड लाइन का पालन करते हुए बैक टू बैक तीनों फिल्मों की शूटिंग शुरू की जाएगी। फिल्म के निर्देशक राम जे. पटेल हैं। लेखक धर्मेन्द्र सिंह हैं। स्टार कास्ट प्रेम सिंह, गुंजन पंत, श्रुति राव, विनोद मिश्रा, दीपक सिन्हा, धर्मेन्द्र सिंह, अरुण सिंह भोजपुरिया काका, जय प्रकाश सिंह, साहब लाल धारी आदि हैं।
गौरतलब है कि सदगुरू एंटरटेनमेंट हाउस व रीगल फिल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले दो भोजपुरी फिल्म चाँद जईसन दुल्हिन हमार तथा आरज़ू की शूटिंग लॉक डाउन से पहले कंपलीट हो चुकी है। लॉक डाऊन के पहले ही दोनों फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन भी 50% कम्प्लीट हो गया है।  ये फिल्में हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह सारी फिल्में दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट करने वाली हैं।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: