Kesari Chapter 2 के ट्रेलर की Chhaava के अभिनेता विक्की कौशल ने की जमकर तारीफ | Manoranjan Metro

Chhava actor Vicky Kaushal praised the trailer of Kesari Chapter 2
Insta Story पर लिखा - बहुत ही शानदार ट्रेलर!

ब्लॉकबस्टर फिल्म Chhaava के अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म Kesari Chapter 2 के ट्रेलर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने Instagram पर एक Story शेयर करते हुए लिखा कि #KesariChapter2 का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 2019 में आयी फिल्म केसरी में भी शानदार अभिनय किया था। यह फिल्म उस फिल्म का सीक्वल मानी जा रही है।

Chhava actor Vicky Kaushal praised the trailer of Kesari Chapter 2

आर. माधवन, अनन्या पांडे ने भी निभाए अहम किरदार

Kesari Chapter 2 फिल्म जाने माने लेखक रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है। स्टारकास्ट की बात करें तो Kesari Chapter 2 फ़िल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन, अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं पात्र की बात करें तो शंकरन नायर जो कि एक अधिवक्ता हैं उनका किरदार अक्षय कुमार ने बखूबी निभायी है जो फिल्म के टीजर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वह एक दमदार अधिवक्ता का किरदार अदा कर रहे हैं। वहीं अभिनेता आर. माधवन नेविल मेककिनले के रूप में दिखाई देंगे जबकि अभिनेत्री अनन्या पांडे दिलरीत गिल के रूप में फिल्म में अपना रोल प्ले करेंगी।

Chhava actor Vicky Kaushal praised the trailer of Kesari Chapter 2

18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी Kesari Chapter 2

Kesari Chapter 2 फिल्म के नाम को लेकर यह भी खबर सामने आयी है कि पहले इस फिल्म का नाम शंकरा रखा गया था हालंकि बाद में फरवरी 2025 को इसका नाम बदल दिया गया और Kesari Chapter 2 रखा गया। इस फिल्म की घोषणा 22 मार्च 2025 को की गई। यह फिल्म मुख्य रूप से सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। सी. शंकरन नायर एक वकील और राजनेता थे। वह वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य भी थे। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर 2022 में शुरू हुई थी। 3 अप्रैल 2025 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होने वाली थी हालांकि इस फिल्म को 18 अप्रैल 2025 तक के लिए टाल दिया गया है। अब 18 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post