एंटरप्रेन्योर, एक्सप्लोरर और कंटेंट क्रिएटर गौरव सक्सेना का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम है Beyond 9 to 5। वे कहते हैं कि हर किसी के लिए ज़रूरी है कि वह अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से बाहर निकले और कुछ नया तलाशे, खासतौर पर वे लोग जो एक रूटीन में फंसे हुए हैं।
"मुझे लगता है कि मैंने अपनी ज़िंदगी से ज़्यादा वक्त 9 से 5 की नौकरी में बिता दिया। अब वक्त है कि हर पल की अहमियत को समझा जाए। मेरी यात्राएं ऐसे लोगों के लिए एक नई दुनिया की खिड़की खोल सकती हैं, जो एक ही ढर्रे पर जी रहे हैं। मेरी कहानियों के ज़रिए वे कुछ देर के लिए उस एकरूपता से बाहर निकल सकते हैं, थोड़ा सा जी सकते हैं, और शायद प्रेरित होकर उन जगहों की यात्रा पर निकल पड़ें, जो उन्हें भीतर से पुकार रही हैं,” वे कहते हैं।
अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत के बारे में बात करते हुए वे बताते हैं, "शुरुआत में इसका मकसद था मेरा नाम साफ करना। मैं बेबुनियाद आरोपों से तंग आ चुका था, और यह कदम मैंने खुद के लिए और अपने परिवार के लिए उठाया। लेकिन वो अध्याय अब बंद हो चुका है। अब मैं एक आत्मिक उपचार के दौर से गुजर रहा हूं, और यह चैनल उस यात्रा का हिस्सा बन चुका है।"
Also Read : Karan Singh Chhabra Hosts at MMA Pro International Fighting Championship 2025 - Manoranjan Metro
जब उनसे पूछा गया कि चैनल की यूएसपी क्या है, तो वे कहते हैं, "सबसे बड़ी यूएसपी यही है कि मैं कोई ट्रेंड एक्टर नहीं हूं। जो कुछ भी मैं दिखाता हूं, वह दिल से आता है—बिल्कुल रॉ और रियल। इसमें कोई स्क्रिप्ट एंटरटेनमेंट लॉजिक नहीं है। शायद यही वजह है कि लोग मुझसे इतनी गहराई से जुड़ पाते हैं—उन्हें मेरी कहानी में खुद की झलक दिखाई देती है।"
वे आगे कहते हैं, "चैनल पर काफी एक्साइटिंग कंटेंट आने वाला है। मैं एक्टिंग में कदम रखने जा रहा हूं और साथ ही टैलेंटेड एक्टर्स को भी ऐसे प्रोजेक्ट्स में शामिल करूंगा जो न सिर्फ रोचक हों, बल्कि कुछ कहने लायक भी हों।"
कंटेंट क्रिएशन की चुनौतियों के बारे में वे कहते हैं, "सच कहूं तो मुझे अब तक कोई खास चुनौती नहीं आई, क्योंकि मैं किसी से प्रतिस्पर्धा में नहीं हूं। मैं बस इस यात्रा का आनंद ले रहा हूं और इसके साथ आगे बढ़ रहा हूं। कई नए और दिलचस्प आइडियाज व फॉर्मेट्स एक्सप्लोर करने की योजना है। मैं सच में उत्साहित हूं यह देखने के लिए कि यह रास्ता मुझे कहां ले जाएगा।"