IIFA Awards 2025 : जौनपुर के लाल को पहली बार मिला आईफा अवार्ड, हुए भावुक | Manoranjan Metro

Jaunpur's son gets IIFA award for the first time, becomes emotional | Manoranjan Metro

शीराजे हिंद की धरती पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस धरती ने देश को बहुत कुछ दिया है और आगे भी देता रहेगा। इस जिले की मिट्टी के लाल आज पूरे दुनिया में धमाल मचा रहे है। इसी क्रम में एक लाल ऐसा भी है जो न सिर्फ जनपद में बल्कि पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस लाल ने अब तक एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 750 फिल्मों में काम कर चुका है। यह कोई और नहीं बल्कि जौनपुर जिले के केराकत तहसील क्षेत्र के बिसुई गांव के मूल निवासी और गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद, भोजपुरी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सुपरस्टार रविकिशन हैं। जी हां, सुपरस्टार रविकिशन को 750 फिल्मों में काम करने के बाद पहली बार आईफा अवार्ड मिला है, अपने नाम की घोषणा होते ही रविकिशन भावुक हो गए।

बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दिया शानदार परफॉर्मेंस

गौरतलब हो कि 9 मार्च को जयपुर के जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स के 25वें संस्करण का आयोजन किया गया था। इस भव्य कार्यक्रम को निर्माता निर्देशक करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने होस्ट किया था। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए। बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान, ऑल टाइम हिट सुपरस्टार माधुरी दीक्षित, बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर, बेबो करीना कपूर खान और कृति सैनन ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हर किसी का पैर थिरकने को मजबूर हो गया। सबसे दिलचस्प बात इस अवार्ड में यह निकलकर सामने आयी कि भोजपुरी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले जौनपुर की माटी के लाल रविकिशन को जब किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज में सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर की भूमिका के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अवार्ड देने के लिए करीना कपूर खान ने अनाउंस किया तो वह भावुक हो गए।

IIFA Awards 2025 :

सोशल मीडिया पर रविकिशन ने जताया आभार

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया कि जौनपुर की माटी के लाल रविकिशन ने अब तक भोजपुरी और हिंदी फिल्मों समेत कई भाषाओं की फिल्मों को मिलाकर 750 फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें कभी कोई बड़ा अवार्ड नहीं मिला। इस बार सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर की भूमिका के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला तो वह भावुक हो गए। जैसे ही करीना कपूर खान ने रवि किशन का नाम विनर के तौर पर घोषित किया, वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और स्टेज पर ही भावुक हो गए। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने IIFA और निर्देशक किरण राव का आभार जताते हुए लिखा कि यह पुरस्कार उनके लिए बेहद खास है और उन्होंने इसे पूरी मेहनत और लगन से अर्जित किया है।

लापता लेडीज को मिले कुल 10 अवार्ड

वहीं आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी लापता लेडीज की बात करें तो आईफा अवार्ड में इस फिल्म ने महफिल लूटने का काम किया। फिल्म को कुल 10 अवार्ड मिले। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट सहायक अभिनेता रविकिशन, बेस्ट नवोदित अभिनेत्री प्रतिभा रांटा, बेस्ट निर्देशन किरण राव, बेस्ट अभिनेत्री नितांशी गोयल, बेस्ट कहानी बिप्लब गोस्वामी, बेस्ट गीतकार प्रशांत पांडे - सजनी, बेस्ट संगीत निर्देशक राम संपत, बेस्ट पटकथा स्नेहा देसाई और बेस्ट संपादन जबीन मर्चेंट शामिल हैं। वहीं इस साल का बेस्ट अभिनेता का अवार्ड कार्तिक आर्यन को उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 के लिए दिया गया। उनकी इस जीत पर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर खुशी जाहिर की।

Post a Comment

Previous Post Next Post