भोजपुरी आप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार अदाकारा माही श्रीवास्तव एकदम अलग लुक में भोजपुरी गीत 'दिल मे जवन बात' लेकर आई है, जोकि प्यार की मीठी एहसास से भरपूर है। इस रोमांटिक सांग को फेमस प्लेबैक सिंगर प्रियंका सिंह ने सुरीली आवाज व खास अंदाज में गाया है। इस गाने का ऑडियो सुनने और वीडियो देखने में हर किसी को बहुत अच्छा लग रहा है। इसका कॉन्सेप्ट बहुत प्यारा है, दिल को सकून दे रहा है। गाने के फिल्मांकन की जितनी तारीफ की जाय वह बहुत कम होगा। यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
आज ऊ हमसे कह द ना...
इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अलग-अलग वेस्टर्न ऑउटफिट पहने अट्रैक्टिव लग रही हैं। वह अपने प्रेमी अमन झा से प्यार का एहसास जताते हुए कहती हैं कि.. 'दिल मे जवन बात दबा के रखले बाड़ा, आज ऊ हमसे कह द ना, आँखिया में हमके चुरा के रखले बाड़ा, आज ऊ हमसे कह द ना, दिल मे जवन बात दबा के रखले बाड़ा, आज ऊ हमसे कह द ना...'
लिंकः https://youtu.be/v_SzR3c72wU?si=oTMUNZ4ktonZh84J
प्रेमी प्रेमिका के दिल में एक अलग ही एहसास जगाने वाला यह गाना
प्यार मोहब्बत से भरपूर इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'यह गाना हर किसी प्रेमी प्रेमिका के दिल में एक अलग ही एहसास जगाने वाला है। इस गाने को सुनने और देखने से मन खुश हो जाता है। इस गाने में काम करके मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा। यह सांग भोजपुरी में एक नया ट्रेंड लाने का काम करेगा। भोजपुरी में ऐसा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को बार-बार दिल से थैंक्यू बोलने का मन करता है। वे हमेशा भोजपुरी में लीक से हटकर वीडियो सॉन्ग और फिल्मों का निर्माण करते हैं। इसके लिए सर को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी की बात ही कुछ और है
वहीं सिंगर प्रियंका सिंह ने कहा कि 'ऐसे तो बहुत से म्यूजिक कंपनियां भोजपुरी गानों का निर्माण करती है, लेकिन वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी की बात ही कुछ और है। इस म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर को दिल से सैल्यूट है, जो हम जैसे सिंगर से अलग-अलग विधा के गाने सिंगिंग करवाते हैं और अच्छे से प्रमोट भी करते हैं। इस गाने को गाकर मैं वाकई से दिल से बहुत हैप्पी हूं। ऐसे गाने जब ऑडियंस के बीच आते हैं तो लगता है कि हमने कुछ अलग सिंगिंग किया है। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूँ।
अमन झा ने किया शानदार अभिनय
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गीत 'दिल मे जवन बात' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने रोमांटिक मूड अदायगी किया है, जोकि काबिले तारीफ है। माही के प्रेमी के रोल में अमन झा ने शानदार अभिनय करके दिल जीत लिया है। इस गाने को गीतकार संतोष उत्पाती ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनीत शाह ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।