30 मई को Sonakshi Sinha की नई फिल्म Nikita Roy सिनेमाघरों में - Manoranjan Metro

Sonakshi Sinha's new film 'Nikita Roy' to hit theaters on May 30 - Manoranjan Metro

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ 30 मई, को रिलीज होगी। बहुप्रतीक्षित साइकोलॉजिकल थ्रिलर निकिता रॉय की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।हाल में मेकर्स ने इस फिल्म का एक नया आकर्षक पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की ऑफीशियल रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। 

Sonakshi Sinha's new film 'Nikita Roy' to hit theaters on May 30 - Manoranjan Metro

इस फिल्म में एक पावर-पैक्ड कास्ट नजर है,जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को कुश एस सिन्हा ने निर्देशित किया है। निकिता पाई फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बनी ‘निकिता रॉय’ का नेतृत्व किंजल अशोक घोने ने निकी खेमचंद भगनानी, विक्की भगनानी, अंकुर टकरानी, दिनेश रतिराम गुप्ता और क्रेटोस एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया है। वहीं फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले प्रशंसित थ्रिलर लेखक पवन कृपलानी का है। 

Also Read :  अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 देशभर में लोगों का जीत दिल

इस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए फिल्म के निर्माता निक्की और विक्की भगनानी ने कहा, "यह फिल्म हमारे दिल के बहुत करीब है। ये उन विषयों को छूती है जो मेनस्ट्रीम सिनेमा में शायद ही कभी देखने मिलते हैं। 

Sonakshi Sinha's new film 'Nikita Roy' to hit theaters on May 30 - Manoranjan Metro

इसका जॉनर हमारे लिए बहुत एक्साइटिंग है, और हमें पूरा भरोसा है कि दर्शक भी तैयार हैं इस तरह के कंटेंट के लिए। एक दमदार कास्ट, दिलचस्प कहानी और कुश एस सिन्हा का अनोखा विज़न मिलके इसे एक मस्ट-वॉच बना देते हैं। हम बहुत खुश हैं कि दुनिया 'निकिता रॉय' को बड़े पर्दे पर देखेंगी।' इस फिल्म को आनंद मेहता, प्रकाश नंद बिजलानी, शक्ति भटनागर, मेहनाज़ शेख और प्रेम राज जोशी ने को-प्रोड्यूस किया है।

Previous Post Next Post