सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा शिल्पी राज और काजल त्रिपाठी का नया लोकगीत
भोजपुरी सिने जगत में सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) अपनी आवाज से सबका मन मोह लेती हैं। उनकी आवाज की दीवानगी लोगों में देखते ही बनता है। उनका जब भी कोई गाना ऑडियंस के बीच आता है, तो लोग हाथों हाथ लेते हैं। ऐसे में शिल्पी राज (Shilpi Raj) की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत सइयाँ के कमाई (Saiya Ke Kamai) Worldwide Records Bhojpuri के Official Youtube Channel पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी (Kajal Tripathi) ने देसी ठुमका लगाकर बिजली गिरा रही हैं। उनका शानदार परफॉर्मेंस देखते ही बन रहा है। यह लोकगीत ननद और भाभी के मीठी नोंकझोक पर बनाया गया है, जो कि काफी मजेदार है।
काहे फाटता ननदो तोहार छतिया...
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी (Kajal Tripathi) अपने पति के दिये हुए हर गिफ्ट और श्रृंगार की चीजों का खूब तवज्जो देती है लेकिन उसकी ननद उसकी चीजों को यूज करने लगती है तो वह मना करती है और नाज करते हुए कहती है कि... 'पियवा के दिहल ओठललिया, कान में के दुनो कनबलिया, काहे फाटता ननदो तोहार छतिया, हम त सइयाँ के कमाई प करेली खतिया...'
https://youtu.be/wKzmssdcZhA?si=trNEl6zeD9PrQnK4
इस गाने को लेकर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने कहा कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स (Worldwide Records) म्यूजिक कंपनी ने भोजपुरी में नई क्रांति लाई है। भोजपुरी में देसी गाने, पारंपरिक गाने, भोजपुरी कल्चर से जुड़े गाने बनाकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रत्नाकर कुमार सर ने मिसाल कायम किया है और नई दिशा दिया है। मुझे जब भी इस म्यूजिक कंपनी से गाना गाने का अवसर मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होती है, जो कि शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है। ये सांग पसंद करने के लिए सभी आडियंस को दिल से थैंक्यू।'
एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी (Kajal Tripathi) ने ऑडियंस का जताया आभार
एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी (Kajal Tripathi) ने कहा कि इस गाने की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया था। इस सांग को अपना प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।
रत्नाकर कुमार हैं सइयाँ के कमाई (Saiya Ke Kamai) के निर्माता
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स (Worldwide Records) प्रस्तुत लोकगीत सइयाँ के कमाई (Saiya Ke Kamai) के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने बुलंद आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी (Kajal Tripathi) ने कमाल का अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स (Worldwide Records) के पास है।