भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गायक अपनी प्रतिभा के दम पर सोशल मीडिया पर राज कर रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव (Goldi Yadav) जो अपनी मधुर आवाज में भोजपुरी के गीतों को स्वर देती हैं जिसे सुनने वालों की संख्या सैकड़ों में नहीं, हजारों में नहीं बल्कि लाखों, करोड़ों में हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव (Goldi Yadav) का नया भोजपुरी लोकगीत हमरा दिल के कील (Hamara Dil Ke Wakil) संगीतप्रेमियों के बीच आ गया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह (Ishita Singh) ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस किया है। पति-पत्नी के रोमांटिक मिजाज पर आधारित भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के Official Youtube Channel पर रिलीज किया गया है। इस गाने में गोल्डी यादव (Goldi Yadav) ने अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं। उनके आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है।
ब्लू साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं एक्ट्रेस इशिता सिंह (Ishita Singh)
वहीं एक्ट्रेस इशिता सिंह (Ishita Singh) ब्लू साड़ी पहने मांग में सिंदूर लगाए बला की खूबसूरत लग रही हैं। वह देसी ठुमका लगाकर बिजली गिरा रही है और सबका मन मोह रही हैं। सिंगर और एक्ट्रेस की शानदार जोड़ी में आया यह गाना ऑडियंस का दिल जीत रहा है और लोगों की जुबान पर यह गाना बरबस ही आ रहा है। इस गाने की मेकिंग कमाल की की गई है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस इशिता सिंह (Ishita Singh) अपने पति को रोमांटिक अदा में रिझा रही हैं। वह नजाकत दिखाते हुए अपने हसबैंड से कहती है कि... 'सुना ए बाबू ना होखा बेकाबू, अइसे सुनवाई ना टाला करा, हमरा दिल के तू बन जा वकील, येही में वकालत करा...'
लिंकः https://youtu.be/ejd3hVoy0m4?si=tBThzTJci2pTj_hP
गोल्डी यादव (Goldi Yadav) ने प्रशंसकों का जताया आभार
इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव (Goldi Yadav) ने कहा कि इस गाने का बोल बहुत सरल है, जिसे सिंगिंग करने में मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा। इस सांग को पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। ऐसे ही मेरे सभी गानों को आप सब श्रोता रूपी भगवान अपना प्यार आशीर्वाद देते रहें। एक्ट्रेस इशिता सिंह (Ishita Singh) ने कहा कि यह सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने की शूटिंग करने में हमने खूब इंज्वॉय किया। यह सांग कब कंप्लीट हो गया पता ही चला, क्योंकि इस सांग हम डूबकर काम किये हैं। इस सांग को अपना प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।
रत्नाकर कुमार हैं लोकगीत हमरा दिल के वकील (Hamara Dil Ke Wakil) के निर्माता
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत हमरा दिल के वकील के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव (Goldi Yadav) ने रोमांटिक आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह (Ishita Singh) ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।