पागल बने पवन सिंह को देख हैरान हुए लोग, जेपी स्टार पिक्चर्स बना रही है फ़िल्म ‘जियो मेरी जान’
पवन सिंह और जेपी स्टार पिक्चर्स का दूसरा धमाका ‘जियो मेरी जान’, पवन सिंह पागल लुक में आये नजर
पवन सिंह और जेपी स्टार पिक्चर्स का हिट सांग ‘आ जईहे पाँच के’ के बाद फिल्म ‘जियो मेरी जान’, पवन सिंह का पागल लुक वायरल
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को अब तक रोबीले मूँछ और दाढ़ी में ही अक्सर देखा गया है, मगर अब पवन सिंह क्लीन शेव में दिखे हैं, लेकिन एक हैरान कर देने वाली बात यह है कि वे क्लीन शेव में फटे-पुराने, मैले-कुचैले कपड़े में पागल की भूमिका में दिखे हैं। पवन सिंह का पागल वाला लुक सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले बनाया गया पिछले साल का सुपर डुपर हिट सांग ‘आ जईहे पाँच के, चल जइहे नाच के’ की अपार सफलता के बाद अब पवन सिंह और फिल्म प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर की नई भोजपुरी फिल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग फुल धमाल मचाने वाली है। जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू कर दी गई है। इसी फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान पवन सिंह अचानक पागल की वेशभूषा में दिखाई दिए, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गये। पागल के लुक में पॉवन सिंह का यह तस्वीर जेपी स्टार्स भोजपुरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया है।
गौरतलब है कि जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले पवन सिंह के शानदार अभिनय से सजी फुल टू एक्शन पैक्ड भोजपुरी फ़िल्म ‘सिंह इज फायर’ की शूटिंग भव्य पैमाने पर पूरी करने के बाद अब इसी बैनर तले बड़े कैनवास पर बन रही नई भोजपुरी फ़िल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की जा रही है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान फ़िल्म निर्माता से निर्देशक बने अनंजय रघुराज संभाल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पवन सिंह के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म ‘जियो मेरी जान’ के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं। संगीतकार रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, प्रियांशु सिंह हैं। आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, रुपाली जाधव, सपना चौहान, विनीत विशाल, बृजेश त्रिपाठी, साहिल शेख, निशा पांडेय आदि हैं।
गौरतलब है कि फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘जेपी स्टार पिक्चर्स’ जहाँ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान देते हुए कई बड़े स्टार के साथ भोजपुरी फिल्मों में निर्माण में सक्रिय है, वहीं एक से बढ़कर एक म्यूजिकल वीडियो अल्बम सांग का भी निर्माण कर रही है। इसके साथ ही यह प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी वेब सीरीज के निर्माण में सक्रिय है। उनकी पहली भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का 8 एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है।