भोजपुरी सिनेसंगीत को नया आयाम देने वाली म्यूजिक कंपनी Worldwide Records Bhojpuri के 12 मिलियन प्लस सब्सक्राइबर हो चुके हैं। यानि कि इस म्यूजिक कंपनी से 12 मिलियन से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। कंपनी को इतने ज्यादा लोगों का प्यार मिलना बहुत खुशी की बात है। म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. के ओनर रत्नाकर कुमार जब से भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखा है, तब से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखने को मिल रही है।
उन्होंने भोजपुरी फिल्मों का म्यूजिक राईट लेकर बेहतरीन प्रोमोशन किया है। भोजपुरी सिनेमा के प्रति समर्पित रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी संगीत का परचम विश्वपटल पर फहराने में अहम योगदान दिया है। रत्नाकर कुमार ने अपनी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले कई फिल्म अवार्ड में ढ़ेर सारी कैटेगरी के अवॉर्ड अपने नाम करने वाली भोजपुरी फिल्म संघर्ष निर्मित करके एक मिसाल कायम की है। बेहतरीन भोजपुरी फिल्म का निर्माण करके यह साबित कर दिया कि अच्छी व सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म भी सुपर डुपर हिट होती है और अच्छा व्यवसाय भी करती है।
रत्नाकर कुमार कहते हैं कि मैंने तो सिर्फ एक पहल की है, ताकि भोजपुरी फिल्मों में बदलाव की बयार गगन चूमें। मेरी कोशिश है कि भोजपुरी इंडस्ट्री का स्वरूप काफी बड़ा हो और बेहतरीन फिल्मों का निर्माण होता रहे। जब अच्छी फिल्में बनेगी तो दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने जरूर आएंगे और महिला दर्शक भी सिनेमाघरों में आती रहें।