Home BOLLYWOOD छपाक से अलग फिल्म है Acid : प्रियंका सिंह

छपाक से अलग फिल्म है Acid : प्रियंका सिंह

by Team MMetro
छपाक से अलग फिल्म है Acid प्रियंका सिंह

मुंबई। अभिनेत्री और निर्देशक प्रियंका सिंह का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म Acid, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से अलग है और दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ हीं संदेश भी देगी।

महिलाओं पर होने वाले एसिड अटैक पर आधारित फिल्म छपाक 10 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म से एक हफ्ते पहले रियल-लाइफ एसिड अटैक पर आधारित एक और फिल्म एसिड (एस्टाउंडिंग क्रेज इन डिस्ट्रेस) 03 जनवरी
को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में प्रियंका सिंह ने अभिनय के साथ ही निर्देशन भी किया है। प्रियंका सिंह फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता रुहाना का किरदार भी निभा रही है। जिस तरह से छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है, बिलकुल वैसे ही ‘एसिड’ उत्तर प्रदेश की एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें चाचा ने अपनी जवान भतीजी पर एसिड से हमला किया था।

फिल्म छपाक से एसिड की तुलना किये जाने पर प्रियंका सिंह ने कहा जब हमने अपनी फिल्म खत्म की, तब हमें पता चला कि हमसे एक हफ्ते बाद ही दीपिका की भी फिल्म आने वाली है। हालांकि मुझे पता है कि हमारी कहानी अलग है।’

हमें कहानी का विचार समाज में ऐसे मुद्दों पर हो रही बातों से आया। हमने दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए उन्हें नाटकीय ढंग से शूट नहीं किया है बल्कि जैसा हुआ उसको वैसा ही दिखाने का प्रयास किया है। छपाक में लक्ष्मी के किरदार को बहुत अटेंशन मिली है लेकिन यहां कई ऐसी लड़कियां मौजूद हैं जिनकी कहानी भी ऐसी ही है। हमने इस तरह का खौफनाक क्राइम करने वालों के दिमाग में झांकने की भी कोशिश की है। जब हमने अपनी फिल्म शुरू की, तब मुझे पता नहीं था कि इसी मुद्दे पर एक और फिल्म बन रही है। हमारी फिल्म इस पुरुष प्रधान समाज में औरतों के संघर्ष को दर्शाती है. यह किसी एक लड़की के बारे में बिल्कुल नहीं है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: