Home BOLLYWOOD Rajpal Yadav ने की प्रकाश जैश के एक्टिंग स्‍कूल की तारीफ, कहा : सही मार्गदर्शन से ही मिलती है सफलता

Rajpal Yadav ने की प्रकाश जैश के एक्टिंग स्‍कूल की तारीफ, कहा : सही मार्गदर्शन से ही मिलती है सफलता

by Team MMetro
Actor Rajpal Yadav

सृजनशीलता के क्षेत्र में मुकाम बनाने वाले प्रशिक्षकों ही मिल सकता है सही ज्ञान : राजपाल यादव

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन – अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने अभिनेता प्रकाश जैश, सुशील सिंह और संजय पांडेय द्वारा शुरू की गयी एक्टिंग विथ कैमरा स्‍कूल की सराहना की। उन्‍होंने इसके लिए उन्‍हें बधाई देते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है, जो एक्टिंग विथ कैमरा स्‍कूल में हजारों छात्रों को मिलने वाला है। मेरा मानना है कि सृजनशीलता के क्षेत्र में मुकाम बनाने वाले प्रशिक्षकों से सही सही ज्ञान मिल सकता है, जो यहां छात्रों को मिलने वाला है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि इस स्‍कूल की शुरूआत हमारे प्‍यारे बंधुओं ने की है।

राजपाल यादव ने कहा कि एक्टिंग विथ कैमरा स्‍कूल का कंसेप्‍ट अनूठा है। इस स्‍कूल से हजारों बच्‍चों को फायदा होगा। इसमें अनुभवी लोगों से मुकम्‍मल तालीम बेहद नॉमिनल कॉस्‍ट पर मिलेगी। साथ ही लोगों को एक्टिंग के क्षेत्र में एक मुकाम पा चुके लोगों का लुकआउट भी मिलेगा। वे इन्‍हें मोटिवेट करेंगे। ताकि बच्‍चों का सपना पूरा हो सके। बता दें कि अब तक इस स्‍कूल की तारीफ कई भोजपुरी और हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कलाकार पहले भी कर चुके हैं। कईयों ने तो स्‍कूल में क्‍लास लेने तक की भी बात कही।

आपको बता दें कि इस स्‍कूल में नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा से संजय कुमार, अजय कुमार, आशिक हुसैन, सुमन पटेल, अभिनेता समर्थ चुतर्वेदी, अनूप अरोड़ा, महेश अचार्या, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, संजय पांडेय, आर आर प्रिंस, एक्‍शन मास्‍टर हीरा यादव, दीपक सिन्‍हा, प्रकाश जैश जैसे दिग्‍गज बच्‍चों को एक्टिंग विथ कैमरा का एक्‍सपोजर लगातार दे रहे हैं।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: