Home BHOJPURI अक्षरा सिंह की महिला प्रधान फिल्म अक्षरा से आया ‘हँसी के खजाना’, बच्चों को पढ़ाते नजर आई अभिनेत्री

अक्षरा सिंह की महिला प्रधान फिल्म अक्षरा से आया ‘हँसी के खजाना’, बच्चों को पढ़ाते नजर आई अभिनेत्री

by team metro

भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह और सिंगर ममता राउत का शिक्षा से भरपूर गीत ‘हँसी के खजाना’ यूट्यूब पर आ गया है। इस गाने में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की अदाकारी और सिंगर ममता राउत की आवाज का जादू का सुर ताल बहुत ही शानदार है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में दिख रहा है कि अक्षरा लाल साड़ी पहने, आँखों पर सिंपल चश्मा और मांग में सिंदूर लगाये हुए अध्यापिका के गेटअप में स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही हैं। उनका पढ़ाने का अंदाज एकदम निराला है। वह इस वीडियो में बच्चों को प्रेरणा स्रोत व शिक्षा पूर्ण गाना सुनाकर पढ़ा रही हैं और प्रेरणा दे रही हैं। इस गाने को लिखा है गीतकार फणीन्द्र राव ने और संगीतकार ओम झा हैं। इस गाने में अक्षरा सिंह बच्चों को पढ़ाते हुए कह रही हैं कि…
हँसी के खजाना लेके आइल बानी, तोहनी के पसंन के सुनाईब हम कहानी… त बच्चा लोग के के सुनी…
हँसी के खजाना लेके आइल बानी, तोहनी के पसंन के सुनाईब हम कहानी… खोलिके तू कान से सुनि ला धियान से, ना होई परेशानी… हँसी के खजाना लेके आइल बानी…

गौरतलब है कि यह गाना भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म ‘अक्षरा’ का है। एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इस फ़िल्म से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके नाम पर बनी यह फिल्म फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म ‘अक्षरा’ के प्रोड्यूसर कुलदीप श्रीवास्तव, रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक देव पांडेय हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म में अक्षरा सिंह के साथ अंशुमान मिश्रा, धानी गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, विनीत विशाल, जे.नीलम, मटरू, बीना पांडेय, शुभकिशन शुक्ला, प्रतिभा साहू, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, सीपी भट्ट, संजीव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, संजू सोलंकी, रिंकी शुक्ला, आर.नरेंद्र, आर्यन विश्वकर्मा, कानू मुखर्जी, सोनू सनम माही, कन्हिया एस.विश्वकर्मा, सौरव चौधरी, सनाया गुप्ता, रितिका सिंह, पप्पू खान, एचआरपी बाबू, चंचल त्रिपाठी और सतीश यादव प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव ‘कवि जी’, सभा वर्मा, फनिदर राव व राकेश निराला हैं। छायाकार जगविंदर सिंह हुंदल (जग्गी पाजी), क्रिएटिव डायरेक्टर कन्हैया एस.विश्वकर्मा और वीएफएक्स फरहान जादा हैं। ईपी राजेश सिरसात व अखिलेश राय हैं। स्पेशल थैंक्स महेश उपाध्याय, कला राम बाबू ठाकुर, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और एक्शन प्रदीप खड़का का है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: