Home BHOJPURI अरविन्द अकेला कल्लू को मिला “सर्वश्रेष्ठ नायक 2021” का अवार्ड, कहा – 11 साल के संघर्ष का है पुरस्कार

अरविन्द अकेला कल्लू को मिला “सर्वश्रेष्ठ नायक 2021” का अवार्ड, कहा – 11 साल के संघर्ष का है पुरस्कार

by team metro

करोड़ों दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू को बेस्ट एक्टर यानि सर्वश्रेष्ठ नायक के अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश के बस्ती में आयोजित सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स सम्मान समारोह में भोजपुरी सिनेमा में प्रमुख योगदान देने वाली भोजपुरी फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में बेस्ट एक्टिंग करने के लिए बेस्ट एक्टर यानि ‘सर्वश्रेष्ठ नायक 2021’ का अवार्ड अरविन्द अकेला कल्लू को दिया गया है। यह अवार्ड पाकर कल्लू ने आयोजक गण को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। अरविन्द अकेला कल्लू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट करके यह लिखा है कि “कहा जाता हैं, सब्र का फल मीठा होता हैं और पुरस्कार हमेशा कलाकार का मनोबल बढ़ाता हैं। अपने अभिनय जीवन के 11 साल गुजारने के बाद मुझे कल रात फ़िल्म “प्यार तो होना ही था” के लिए “सर्वश्रेष्ठ नायक 2021” का आवर्ड मिला। ये आवर्ड मेरे पिता के उस संघर्ष को समर्पित करता हूँ, जिसके कारण आज मैं हूँ। मेरे साथ मेरी फिल्म को 12 अवार्ड  मिलने पर मेरी खुशी को दोगुना कर दिया। पूरी टीम को बधाई, हमारी मेहनत रंग लाई। उन तमाम निर्माताओं और निर्देशकों का आभारी हूँ जिनके कारण मेरी अभिनय यात्रा सतत चलती रही और आगे उनका प्यार और आशीर्वाद बना रहें।  सरस सलिल और बृहस्पति पांडे भइया और विवेक भइया का आभारी हूँ, जिनके कारण मुझे ये सुखद अनुभूति हुई। मेरे तमाम दर्शकों को दिल से प्रणाम अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखें।
गौरतलब है कि 2021 की सुपर डुपर हिट रही भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था को कुल 12 अवार्ड मिले हैं। जिसका विवरण इस प्रकार है –
3rd सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड में “प्यार तो होना ही था” फिल्म की धूम जीते 12 अवार्ड
1- बेस्ट फिल्म – अमित हिंडोचा
2- बेस्ट निर्देशक – प्रमोद शास्त्री
3- बेस्ट हीरो – अरविन्द अकेला कल्लू
4- बेस्ट हीरोइन – यामिनी सिंह
5- बेस्ट स्क्रिप्ट – एस.के. चौहान
6- बेस्ट म्यूजिक – ओम झा
7- बेस्ट एक्सन – दिनेश यादव
8- बेस्ट सिनेमैटोग्राफर जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी)
9- बेस्ट कोरियोग्राफर – कानू मुखर्जी
10- बेस्ट सपोर्टिंग (क्रिटिक) – समर्थ चतुर्वेदी
11- बेस्ट विलन (क्रिटिक) देव सिंह
12- बेस्ट कॉमेडियन – रोहित सिंह मटरु

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: