Home BHOJPURI होली के अवसर पर आउट हुआ भोजपुरी फिल्म ‘बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया’ का फर्स्ट लुक

होली के अवसर पर आउट हुआ भोजपुरी फिल्म ‘बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया’ का फर्स्ट लुक

by team metro

एसएसपी फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया’ का फर्स्ट लुक आज रंगों के पर्व होली पर आउट हो गया है. फिल्म का लुक बेहद आकर्षक है. यह लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. फिल्म के निर्देशक गोपाल पाठक और मणि शंकर प्रसाद हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म ‘बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया’ की कहानी बेहद खास है. यह दर्शकों आ खूब मनोरंजन करेगी. फिल्म की कहानी पर हमने खूब मेहनत की है.

उन्होंने बताया कि फिल्म में अविनाश शाही, आनंद देव मिश्रा, ,संजू सोलंकी, ध्रुव कोइराला , डॉक्टर सलिल कुमार ,मणि शंकर, अमरजीत सिंह कुशवाहा , कृष्णा मोहन , हर्ष स्मिथ ,सीमा चंद्रा , नविता पांडे, सोनी बीसी , ज्योति मिश्रा, मसूर लाल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की शूटिंग काठमांडू, विराट नगर, नेपाल, खगड़िया, बिहार में की गई है. फिल्म की शूटिंग का अनुभव बेहद रोमांचक रहा है. फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना बेस्ट दिया है. हमें यकीन है कि फिल्म दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी.

वहीं, भोजपुरी फिल्म ‘बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया’ की निर्माता श्वेता भारती हैं. सह निर्माता- अमरजीत सिंह कुशवाहा और सह निर्देशक – प्रकाश राज मंधार/ विपिन कुमार यादव है. संगीत व गीत एस कुमार ,लेखक – अनिल विश्वकर्मा ,छायांकन – जय राम थापा /लल्लू, मारधाड़ – जनक थापा ,नृत्य निर्देशक- विपिन और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं. कार्यकारी निर्माता प्रकाश पासवान /मसूर लाल हैं.

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: