Home BOLLYWOOD संगीतकार दिलीप सेन ने अमरीका के सिंगर सूर्या कुमार दास की आवाज़ में मेलोडियस गाने रिकॉर्ड किए

संगीतकार दिलीप सेन ने अमरीका के सिंगर सूर्या कुमार दास की आवाज़ में मेलोडियस गाने रिकॉर्ड किए

by team metro

मुंबई में स्थित दिलीप सेन स्टूडियो में संगीतकार दिलीप सेन ने काफी मेलोडियस गीत अमेरिका के सिंगर सूर्या कुमार दास की आवाज में रिकॉर्ड किया. इसके गीतकार एम प्रकाश हैं।

संगीतकार दिलीप सेन ने इस अवसर पर कहा कि सिंगर सूर्या कुमार दास की वर्षों से तमन्ना थी और अब ईश्वर ने उनकी यह तमन्ना पूरी की। सूर्या दास जी 1993 से चाहते थे कि हम साथ काम करें। जब इनका फोन मुझे अमेरिका से आया तो मैंने इनको कहा कि हम अल्बम तो बनाएंगे ही, आप म्यूज़िक बैंक तय्यार करें। जिसमे हर मूड के गाने हों। फिर हमने कई गाने बनाए हैं इस म्यूज़िक बैंक में पलक मुछाल, साधना सरगम और अनुराधा जी की आवाज़ में भी गाने हैं। रोमांटिक, सैड सांग, छेड़छाड़ वाले गीत और सूफी सांग भी बनाए हैं।

सूर्या कुमार दास अमेरिका से इन खास गीतों के लिए आए। इन गीतों में आपको दिलीप सेन समीर सेन का स्टाइल स्प्ष्ट रूप से नजर आएगा। 2022 के यह गाने सदाबहार होने वाले हैं। इन गीतों में वही मेलोडी मिलेगी जो 90 के दशक के संगीत की याद दिला देगी।

सूर्या कुमार दास ने कहा कि हम समंदर में कूद जाते हैं उसके बाद तैरना सीखते हैं। मैं उड़ीसा का रहने वाला हूं और हिंदी उर्दू शब्दों के उच्चारण को लेकर मुझे काफी वर्क करना पड़ा। दिलीप सेन जी ने मुझे गायकी और शब्दों के सही उच्चारण में मेरी काफी मदद की। 90 के दशक में जिस तरह के खूबसूरत गाने आते थे, अब वैसे गाने आ ही नहीं रहे हैं। मैं अमेरिका में रहकर उस दौर के जैसे गाने तलाश करता था मगर आज के संगीत में वैसे गाने ही नहीं आते हैं। इसीलिए मैंने दिलीप सेन जी से सम्पर्क किया, उन्होंने काफी खूबसूरत गाने बनाए हैं।

दिलीप सेन ने कहा कि सूर्या कुमार दास की लगन देखकर ईश्वर, माता रानी और हरे कृष्ण ने उनकी इच्छा पूरी की। हम दोनों के संगम ने और अमेरिका से आई हमारी बहु रानी के सहयोग की वजह से बेहतरीन गाने तय्यार हुए हैं। समीर सेन ने भी इन गानों को तय्यार करने में सहयोग दिया है। रिकार्डिस्ट राकेश शर्मा ने सभी गाने बखूबी रिकॉर्ड किए हैं।

सूर्या कुमार दास की पत्नी ने कहा कि मैं यह गाने सुनकर बहुत खुश हूं। दिलीप जी ने शानदार गाने कम्पोज़ किए हैं जो सुनने में काफी अच्छे लग रहे हैं। दिलीप सेन ने कहा कि सूर्या कुमार दास की आवाज किसी से मिलती नही है उनकी आवाज का अपना अंदाज है। मुझे उम्मीद है कि आने वाला कल सूर्या कुमार दास का होगा।


Music composer Dilip Sen records melodious songs in the voice of American singer Surya Kumar Das



Music composer Dilip Sen recorded a very melodious song in the voice of American singer Surya Kumar Das at Dilip Sen Studio located in Mumbai. Its lyricist is M Prakash.

Music composer Dilip Sen said on this occasion that singer Surya Kumar Das had a wish for years and now God has fulfilled his wish. Surya Das ji wanted us to work together since 1993. When I got his call from America, I told him that we will make albums only, you should prepare a music bank. Contains songs for every mood. Then we have made many songs. This music bank also has songs in the voices of Palak Muchhal, Sadhna Sargam and Anuradha ji. He has also composed romantic, sad songs, chisel wale songs and sufi songs.

Surya Kumar Das came from America for these special songs. You will clearly see the style of Dilip Sen Sameer Sen in these songs. These songs of 2022 are going to be evergreen. These songs will have the same melody that will remind you of the music of the 90s.

Surya Kumar Das said that we jump in the sea and then learn to swim. I am from Orissa and I had to do a lot of work on pronunciation of Hindi Urdu words. Dilip Sen ji helped me a lot in singing and in correct pronunciation of words. The kind of beautiful songs that used to come in the 90s, now such songs are not coming. Living in America, I used to search for songs like those of that era, but today’s music does not contain such songs. That’s why I contacted Dilip Sen ji, he has made some beautiful songs.

Dilip Sen said that seeing the dedication of Surya Kumar Das, God, Mata Rani and Hare Krishna fulfilled his wish. Due to the association of both of us and the collaboration of our daughter-in-law from America, the best songs have been prepared. Sameer Sen has also contributed in preparing these songs. Recordist Rakesh Sharma has recorded all the songs well.

Surya Kumar Das’s wife said that I am very happy to hear this song. Dilip ji has composed great songs which are very nice to listen to. Dilip Sen said that the voice of Surya Kumar Das does not match anyone, his voice has its own style. I hope tomorrow will be of Surya Kumar Das.


Fame Media
Nazma Shaikh
9022577176

Related Videos

Leave a Comment