Home BHOJPURI दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का फर्स्ट लुक जारी, छठ पूजा पर होगी रिलीज

दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का फर्स्ट लुक जारी, छठ पूजा पर होगी रिलीज

by team metro

‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का फर्स्ट लुक लांच, सोच में डूबे दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली, काजल राघवानी

छठ पूजा पर संपूर्ण भारत में होगी रिलीज दिनेश लाल यादव निरहुआ की ‘मेरे हसबैंड की शादी है’, फर्स्ट लुक हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है। यह फ़िल्म छठ पूजा के शुभ अवसर पर संपूर्ण भारत वर्ष के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शन की जाएगी। इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में जहाँ दिनेशलाल यादव दोनों हथेली पर चेहरा टिकाये गहरी सोच में डूबे हुए दिख रहे हैं, वहीं निरहुआ की पीठ पर हाथ टिकाये एक तरफ आम्रपाली दूबे और दूसरी तरफ काजल राघवानी बैठी सोच में डूबी नजर आ रही हैं। दो बीबियों के बीच बेचारा बने दिनेश लाल यादव निरहुआ की बेबसी साफ-साफ दिख रही है। इस फर्स्ट लुक की खूब सराहना की जा रही है। इस फिल्म की मार्केटिंग मनोज ओझा की कंपनी ‘मेक योर फ़िल्म इंडिया’ कर रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर जयन्त घोष व रिया घोष हैं। सह निर्माता प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।

गौरतलब है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष हैं, जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म बागी का निर्माण किया था। उसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ ऐतिहासिक फ़िल्म ‘गोबर धन’ का निर्माण किया है और अब यह तीसरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का निर्माण किया है। इस फिल्म के सहनिर्माता प्रवीण कुमार का बतौर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है। वे बेहतरीन फिल्मों के निर्माण में भी सक्रिय हैं।  ‘गोबर धन’, मेरे हसबैंड की शादी है’ सहित कई बड़ी फिल्मों के निर्माण करके प्रवीण कुमार भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। वे हमेशा बड़ी और पारिवारिक फिल्म का निर्माण करते हैं, जिसे संपूर्ण परिवार एक साथ बैठकर फ़िल्म देख सकते हैं।

इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर जाने-माने फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर कर रहे हैं। जिन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ राजा बाबू, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। हर बार मंजुल ठाकुर एक बीबी घर मे एक बीबी बाहर वाली के चक्कर मे निरहुआ को उलझा देते थे, मगर इस बार दोनों बीबी एक साथ एक ही घर में रख दिये हैं। बात करें फिल्म मेरे हसबैंड की शादी है की तो उसमें सबसे मजे की बात यह है कि इस फिल्म की कहानी में निरहुआ की पत्नी बनी आम्रपाली उनकी दूसरी शादी काजल राघवानी से करवाती है और फिर दोनों बीबियों का शुरू हो जाता है तांडव, जोकि बड़ा ही मजेदार और उलझन से भरपूर है।

इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, अरबिन्द तिवारी, विनय निर्मल हैं। पटकथा मंजुल ठाकुर व अरबिन्द तिवारी, कथा व संवाद अरविन्द तिवारी ने लिखा है। छायांकन सरफराज़ खान, संकलन संतोष हरावड़े, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला महेन्द्र, पार्श्व संगीत असलम सुरती का है। पोस्ट पोडक्शन ऑडियो लैब, वीएफएक्स सोनू मधेसिया ने किया है। प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविन्द यादव हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म में कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी, संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दूबे, रंभा साहनी आदि हैं।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: