Home Birthday अपनी पहली ही फिल्म के बाद डिप्रेशन में चले गए थे ‘गुड्डू भइया’, वजह कर देगी हैरान

अपनी पहली ही फिल्म के बाद डिप्रेशन में चले गए थे ‘गुड्डू भइया’, वजह कर देगी हैरान

by team metro

मशहूर फिल्म अभिनेत्री (Actress) ऋचा चढ्ढा (Richa Chadha) के साथ हाल ही में सात फेरे लेने वाले अली फजल फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही शानदार अभिनेता (Actor) माने जाते हैं. अली फजल आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकी एक बार ये बेहतरीन कलाकार डिप्रेशन की चपेट में भी आ चुका है. आज उनके बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि आखिर क्यों अली फजल डिप्रेशन का शिकार हो गये थे.

क्यों चले गये थे डिप्रेशन में

अली फजल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म थ्री इडियट्स (3 Idiots) से की थी. उन्होंने फिल्म में जॉय लोबो नाम के एक इंजीनियरिंग के छात्र की भूमिका को निभाया था, जो कि कॉलेज में प्रोजेक्ट की डेडलाइन होने के कारण डिप्रेशन में चला जाता है और इसके बाद वो खुदकुशी कर लेता है. बता दें कि जिस वक्त उन्होंने ये किरदार निभाया था, उस साल वो खुद अपने कॉलेज में दूसरे साल के स्टूडेंट थे.

अली फजल खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि जाय लोबो का रोल करने के बाद वो डिप्रेशन में रहने लगे थे, जिसका कारण उन्होंने ये बताया था कि इसके बाद कुछ छात्रों ने उनके किरदार जैसी हरकते कर ली थी. इसी के बाद उनके पास न्यूज चैनल से फोन आने लगे. फोन करने वाले उनसे स्टूडेंट्स की सुसाइड पर सवाल पूछने लगे थे. इसी के चलते अली फजल गहरे डिप्रेशन का शिकार हो गये थे. अली फजल ने इलाज के जरिये इस बीमारी पर काबू किया.

अली फजल (Ali Fazal) अब अपनी लाइफ में बहुत खुश है. उन्होंने हाल ही में ऋचा चढ्ढा (Richa Chadha) को अपनी जिंदगी का हमसफर बनाया है. इसके साथ वो इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी बहुत वक्त देते है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स के तादात 2.4 मिलियन है. बता दें कि आजकल अली फजल अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बिजी चल रहे है.

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: