Home BHOJPURI युवा दिलों के धड़कन कल्लू बने मूर्तिकार, बनाया मां दुर्गा की प्रतिमा, वीडियो हो गया वायरल

युवा दिलों के धड़कन कल्लू बने मूर्तिकार, बनाया मां दुर्गा की प्रतिमा, वीडियो हो गया वायरल

by team metro

शारदीय नवरात्र के आगमन पर देश भर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू भी नवरात्र को लेकर बेहद उत्साहित हैं और मूर्तिकार बन मां दुर्गा के प्रतिमा का निर्माण करने में लग गए हैं। मूर्ति बनाते कल्लू का यह वीडियो अब वायरल भी हो रहा है। दरअसल, अरविंद अकेला कल्लू का नया देवी गीत माटी के माई का वीडियो है, जो रिलीज होने के साथ तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में कल मूर्तिकार बन देवी दुर्गा के प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं और गीत भी रहे हैं।

गाना माटी के माई के जरिए अरविंद अकेला कल्लू शक्ति की देवी मां दुर्गा के भक्तों के बीच उनकी महिमा को संगीत के जरिए ले जा रहे हैं। इसको लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने बताया कि हर साल वह देवी दुर्गा के गीत गाते हैं और जिसे दर्शकों का भी खूब प्यार और दुलार मिलता है। कल्लू ने कहा कि इस बार भी यह गाना बेहद खूबसूरत है और दर्शकों को यह खूब पसंद भी आएगा। उन्होंने कहा कि 9 दिन के उपवास के साथ मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है जिसमें संगीत के जरिए हम नवदुर्गा की स्तुति भी करते हैं हमारा यह गाना देवी दुर्गा के भक्तों को समर्पित है।

आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू का गाना माटी के माई कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इसके गीतकार आशुतोष तिवारी हैं और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। प्रोड्यूसर आशु बाबा हैं।।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: