Home Television बारह लाख 50 हजार जीतने से चूका कंटेस्टेंट, मैथ का एक्सपर्ट होने बाद भी नहीं दे पाया इस सवाल का जवाब…

बारह लाख 50 हजार जीतने से चूका कंटेस्टेंट, मैथ का एक्सपर्ट होने बाद भी नहीं दे पाया इस सवाल का जवाब…

by Team MMetro
केबीसी 14

नई दिल्ली. सोनी टीवी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन दर्शकों को हमेशा की तरह टीवी से चिपकाया हुआ है. जनरल नॉलेज और सस्पेंस से भरे इस शो को लोग न केवल एंटरटेनिंग के लिए देखते हैं, बल्कि इससे उन्हें काफी ज्ञान भी मिलता है. लोग बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठने के लिए बेताब रहते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में मैथ के एक्सपर्ट गुरुदेव भारत को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला.
26 अगस्त 2022 को प्ले अलॉन्ग एपिसोड था, जिसमें बिग बी के सामने हॉटसीट पर मैथ डिपार्टमेंट के हेड गुरुदेव भारत बैठे. अमिताभ बच्चन ने गुरुदेव का शो में स्वागत किया और उन्हें गेम के सभी रूल्स से रूबरू कराया. गेम शुरू होने के बाद गुरुदेव 6 लाख रुपये 40 हजार रुपये जीत गए, लेकिन 12 लाख 50 हजार के सवाल पर वह अटक गए. दिलचस्प बात ये थी कि, वह सवाल भी मैथ से रिलेटेड था.
क्या था सवाल
गुरुदेव भारत से मैथ से जुड़ा एक सवाल किया गया. उनसे पूछा गया, “इनमें से कौन से व्यक्ति की मुलाकात और दोस्ती गणितज्ञ एस रामानुजन से हुई, जब दोनों कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में थे?” ऑप्शन दिए गए थे, पहला- जेसी बोस, दूसरा- पीसी महालनोबिस, तीसरा- मेघनाद साहा, चौथा- पीसी रे. इस सवाल का सही जवाब था पीसी रे.
रिस्क लेने से बचे गुरुदेव ने क्विट किया गेम
मैथ डिपार्टमेंट के हेड गुरुदेव भारत को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उन्होंने अपने सारे लाइफलाइन का इस्तेमाल भी पहले ही कर लिया था. काफी सोच विचार के बाद उन्होंने फैसला लिया कि, वह रिस्क नहीं उठाएंगे. इसलिए उन्होंने गेम को क्विट कर दिया. गुरुदेव 6 लाख 40 हजार रुपये की प्राइज मनी के साथ अपने घर गए.

केबीसी 14
केबीसी 14

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: