Home BHOJPURI खुशबू तिवारी केटी और अंजली पांडेय का लोकगीत ‘जियल काल कइले बाड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

खुशबू तिवारी केटी और अंजली पांडेय का लोकगीत ‘जियल काल कइले बाड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

by team metro

भोजपुरी की फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हमेशा नए और भोजपुरी माटी से जुड़े गीत लेकर भोजपुरिया दर्शकों के बीच आती है और फुल एंटरटेनमेंट करती है। इस म्यूजिक कंपनी से भोजपुरी गीत व लोकगीत खूब पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत ‘जियल काल कइले बाड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जो सास और बहू के बीच के खटास भरे रिश्ते को लेकर बनाया गया है, जिसके वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से एक सास की अपनी बहू को नाना प्रकार से सता रही है। जिससे वह परेशान होकर अपने पति को फोन लगाकर अपनी सारी आपबीती बताती है। इस गाने को पॉपुलर व वायरल सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने अपनी खास शैली में गायन किया है, जोकि दिल को छू ले रहा है। वहीं इस गाने के वीडियो में बहू के रोल में अंजली पांडेय ने गजब का परफॉर्म किया है। वह बहू के रूप में खूब जँच रही है और देसी लुक में बिजली गिरा रही हैं। काला रंग का ब्लाउज और धानी कलर की साड़ी में कयामत ढा रही हैं। वह अपने परदेसी पिया को फोन पर अपनी सासू से हो रही परेशानी को बताते हुए कहती है कि…
‘गवना कराके रउआ गइनी परदेस जी, रातों दिन घरवा में रहतs कलेस जी… सुना तानी… गवना कराके रउआ गइनी परदेस जी, रातों दिन घरवा में रहतs कलेस जी… बिरहिन से बुरा हमर हाल कईले बाड़ी, राउर माई ए बलम जी जियल काल कइले बाड़ी…

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत फुल टू धमाल भोजपुरी लोकगीत ‘जियल काल कइले बाड़ी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने का वीडियो काफी शानदार बनाया गया है। इसका पिक्चराइजेशन भी बहुत ही बेहतरीन किया गया है। जोकि गाने में दिख रहा है। सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने इस गाने को गाकर जहां शमां बाँध दिया है, वहीं एक्ट्रेस अंजली पांडेय ने अपने हुश्न का जलवा बिखेरा है। इस गाने को गीतकार और संगीतकार यादव राज हैं। वीडियो निर्देशक आर्यन देव हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: