Home BHOJPURI संगीतकार से सिंगर एक्टर बने छोटे बाबा, कई गानों की किये शूटिंग

संगीतकार से सिंगर एक्टर बने छोटे बाबा, कई गानों की किये शूटिंग

by team metro

संगीतकार छोटे बाबा ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव सहित कई स्टार के लिए बतौर संगीतकार बहुत से हिट गाने पिछले दस सालों में दिए हैं। अब नई पहल करते हुए वे गायन के क्षेत्र में भी मजबूती से कदम रख दिये और देखते ही देखते बतौर सिंगर भी उन्होंने परचम लहरा दिया है। उनके म्यूजिक चैनल ‘म्यूजिक टोन’ से आये दिन एक से बढ़कर एक गाने रिलीज होते रहते हैं, जिनमें से कुछ गाने उनकी आवाज में भी रिलीज होते हैं। इसी क्रम में म्यूजिक टोन के ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए कई बोल बम गानों के बाद अब कुछ नये भोजपुरी गानों की शूटिंग उन्होंने मुंबई और गुजरात के कई लोकेशन पर किया है। उन गानों में बतौर सिंगर एक्टर छोटे बाबा नजर आने वाले हैं।

बता दें कि दो साल पहले छोटे बाबा बसही ने म्यूजिक टोन यूट्यूब चैनल की स्थापना की थी। इस चैनल पर पहला गाना छोटे बाबा की आवाज में छठ मइया का गाना ‘छठी मयरिया’ रिलीज किया गया था, जिसे छठी मइया के आशीर्वाद से आज की तारीख में इस चैनल पर बहुत सारे गाने मिलियन-मिलियन व्यूज बटोर कर वायरल हो चुके हैं। जिसमें से ‘लालटेन2.0’,  पावर स्टार पवन सिंह की आवाज में ‘हमरो उमर लग जाए’, ‘ये आरा कभी हारा नहीं’ आदि कई गाने ब्लॉकबस्टर हिट हुए हैं।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: