Home BOLLYWOOD रिचा चड्ढा और अली फजल इसी महीने करने जा रहे हैं शादी, ये रही पूरी वेडिंग डिटेल्‍स

रिचा चड्ढा और अली फजल इसी महीने करने जा रहे हैं शादी, ये रही पूरी वेडिंग डिटेल्‍स

by team metro

नई दिल्ली. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार रिचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) ने शादी करने का फैसला कर ही लिया. वे इस महीने के अंत में वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे. शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. इसे ग्रैंड बनाने में दोनों कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पांच दिन तक पूरा फंक्‍शन चलेगा. शादी में परिवार और करीबी लोग ही शामिल होंगे, मगर दिल्‍ली और मुंबई दोनों जगह शानदार रिसेप्‍शन देने की तैयारी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के समारोह की शुरुआत दिल्‍ली से होगी और अक्‍टूबर के पहले हफ्ते में मुंबई में एक ग्रैंड जश्‍न के साथ संपन्‍न होगी. शादी से जुड़े रीति-रिवाजों को निभाने के साथ ही रिचा और अली परिवार और दोस्‍तों के लिए संगीत और मेहंदी सेरेमनी भी करेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि साउथ मुंबई के एक होटल में रिसेप्‍शन देने की योजना है, जिसमें 350-400 मेहमान शामिल होंगे. इनमें फिल्‍म इंडस्‍ट्री से भी लोग हैं.

इन कारणों से टल रही थी शादी

पिछले महीने एक इंटरव्‍यू में रिचा अपनी शादी को लेकर बात करती नजर आई थीं. उन्‍होंने कहा था, ‘’मेरे ख्‍याल से शादी हो जाएगी इस साल. कर लेंगे किसी तरह से.” रिचा ने यह भी कहा था कि वे दोनों शादी करने को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं, मगर कोविड की वजह से थोड़े चिंतित थे. रिचा के मुताबिक, वे दोनों किसी गलत खबर की वजह से न्‍यूज में नहीं आना चाहते. इसके अलावा दोनों अपने-अपने कामों में भी काफी व्‍यस्‍त थे. इस वजह से भी शादी टलती आ रही थी.

इन कारणों से टल रही थी शादी

पिछले महीने एक इंटरव्‍यू में रिचा अपनी शादी को लेकर बात करती नजर आई थीं. उन्‍होंने कहा था, ‘’मेरे ख्‍याल से शादी हो जाएगी इस साल. कर लेंगे किसी तरह से.” रिचा ने यह भी कहा था कि वे दोनों शादी करने को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं, मगर कोविड की वजह से थोड़े चिंतित थे. रिचा के मुताबिक, वे दोनों किसी गलत खबर की वजह से न्‍यूज में नहीं आना चाहते. इसके अलावा दोनों अपने-अपने कामों में भी काफी व्‍यस्‍त थे. इस वजह से भी शादी टलती आ रही थी.

अली फजल, रिचा चड्ढा

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: