Home BHOJPURI रितेश पांडे, काजल राघवानी की फ़िल्म “प्रजातंत्र” का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा राजनीति, लव और एक्शन का डोज

रितेश पांडे, काजल राघवानी की फ़िल्म “प्रजातंत्र” का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा राजनीति, लव और एक्शन का डोज

by team metro

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे और एक्ट्रेस काजल राघवानी की आने वाली नई भोजपुरी फिल्म ‘प्रजातंत्र’ का धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है, इस फिल्म का ट्रेलर फटाफट वायरल भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में रितेश पांडे और काजल राघवानी की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जा रहा है। यह फिल्म एक राजनीति पर आधारित फिल्म हैं, जो लोगों के दिल को छू रही है। फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है, जोकि फिल्म के ट्रेलर में दिख रहा है। फ़िल्म के ट्रेलर में लव, राजनीति के साथ-साथ जोरदार एक्शन भी देखने को मिल रहा है।

रितेश पांडे के बेहतरीन अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म प्रजातंत्र बहुत अलग बनाई गई है. जैसा कि फिल्म का टाइटल है प्रजातंत्र, वैसी ही यह फिल्म की कहानी का ताना-बाना बुना गया है। फिल्म “प्रजातंत्र” का निर्माण शांति फिल्म प्रोडक्शन व जे एम एस इन एसोसिएशन विद मैड्स मूवीज एवम एक्चुअल मूवीज बैनर तले किया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष यादव, समीर आफताब, अविनाश रोहरा है। इस फिल्म के निर्देशक एच एस पवन हैं। क्रियेटिव हेड राकेश त्रिपाठी हैं। कथा-पटकथा व संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनन्द, गीतकार विनय बिहारी, संतोष पुरी, सुमीत सिंह चन्द्रवंशी, सोनू सरगम व सत्या सावरकर हैं। छायांकन प्रकाश, संकलन गुर्जेन्ट सिंह, मारधाड़ दिलीप यादव, नृत्य सोनू, अनुज आर मौर्या, कला रविन्द्र गुप्ता व इक्बाल खान का है। मार्केटिंग हेड राघवेन्द्र प्रताप सिंह हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो में किया है। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो मुख्य भूमिका में रितेश पांडे, काजल राघवानी, संजय पांडेय, विनीत विशाल, मोना राय, संजय वर्मा, राकेश त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, गरिमा मोरिया, पंकज उपाध्याय, ऋषिकेश त्रिपाठी, कन्हैया विश्वकर्मा, बीना पांडेय है।

फिल्म निर्माता सुभाष यादव ने कहा कि 40 करोड़ भोजपुरी बोलने वाले हैं। सब भोजपुरी भाषी लोगों को ध्यान में रखकर यह फिल्म एकदम नई सोच और कहानी के साथ बनाई गई है, जो दर्शको को भरपुर मनोरंजन करेगी। इस फ़िल्म में दर्शकों को एक्शन और राजनीति के अलावा एक स्वीट सी प्रेम कहानी भी मिलेगी। उम्मीद है कि हमारी यह फिल्म दर्शकों के उम्मीद पर खरा उतरेगी।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: