Home BHOJPURI अक्षरा सिंह, अंशुमान मिश्रा की फ़िल्म ‘अक्षरा’ का रोमांटिक गाना ‘जुड़वा नैना’ हुआ रिलीज

अक्षरा सिंह, अंशुमान मिश्रा की फ़िल्म ‘अक्षरा’ का रोमांटिक गाना ‘जुड़वा नैना’ हुआ रिलीज

by team metro

भोजपुरी आईकॉन कही जाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के नाम पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘अक्षरा’ की फिल्मी गलियारों में खूब चर्चा है। इस फिल्म के ट्रेलर को भी खूब सराहना मिली है। अब इसी फिल्म का एक रोमांटिक सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में अक्षरा सिंह और अंशुमान मिश्रा रोमांटिक मिजाज में दिख रहे हैं। उनकी केमेस्ट्री गाने में चार चाँद लगा रही है। पीली साड़ी में अक्षरा सिंह बिजली गिरा रही हैं। यह गाना मनोरम लोकेशन पर फिल्माया गया है। गाने का बोल बहुत सरल है और मधुर है। इसका फिल्मांमन बिग लेबल पर किया गया है।

इस फ़िल्म अक्षरा का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है। जिसे खूब पसंद किया गया है। ट्रेलर में अक्षरा सिंह ने बहुत कमाल का परफॉमेंस किया है। अब तक की आई उनकी सभी फिल्मों से अलग हटकर यह फ़िल्म बनाई गई है। जिसमें उनका दमदार किरदार देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबा लिया। एक ही फ़िल्म में अलग-अलग शेड्स में अभिनय करके अक्षरा सिंह ने सबको हैरान कर दिया और सबका दिल जीत लिया।

गौरतलब है कि कि वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म ‘अक्षरा’ के प्रोड्यूसर कुलदीप श्रीवास्तव, रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक देव पांडेय हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म में अक्षरा सिंह के साथ अंशुमान मिश्रा, धानी गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, विनीत विशाल, जे.नीलम, मटरू, बीना पांडेय, शुभकिशन शुक्ला, प्रतिभा साहू, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, सीपी भट्ट, संजीव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, संजू सोलंकी, रिंकी शुक्ला, आर.नरेंद्र, आर्यन विश्वकर्मा, कानू मुखर्जी, सोनू सनम माही, कन्हिया एस.विश्वकर्मा, सौरव चौधरी, सनाया गुप्ता, रितिका सिंह, पप्पू खान, एचआरपी बाबू, चंचल त्रिपाठी और सतीश यादव प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव ‘कवि जी’, सभा वर्मा, फनिदर राव व राकेश निराला हैं। छायाकार जगविंदर सिंह हुंदल (जग्गी पाजी), क्रिएटिव डायरेक्टर कन्हैया एस.विश्वकर्मा और वीएफएक्स फरहान जादा हैं। ईपी राजेश सिरसात व अखिलेश राय हैं। स्पेशल थैंक्स महेश उपाध्याय, कला राम बाबू ठाकुर, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और एक्शन प्रदीप खड़का का है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: