देसी स्टार समर सिंह भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में ऐसा तहलका मचाया है कि श्रोताओं ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ सिंगर की कुर्सी पर बिठा दिया है. जी हां! हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बस्ती में आयोजित सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड सम्मान समारोह में समर सिंह को बेस्ट सिंगर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देकर उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रदान किया गया है. यह अवार्ड पाकर समर सिंह ने आयोजक गण का आभार व्यक्त किया है और अपने सभी फैंस, श्रोताओं और चाहने वालों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है.
गौरतलब है कि एक्टर सिंगर समर सिंह ने भोजपुरी संगीत जगत में ऐसा इतिहास रचा है, जिसे वर्षों तक लोग याद रखेंगे. एल्बम म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखते ही समर सिंह ने ऐसा थ्रेसर चलाया कि सबको भोजपुरी की खाँटी मिट्टी से जुड़े गानों की ओर लौटने पर विवश होना पड़ा. जहां भोजपुरी एल्बम में लहंगा चोली के अलावा किसी भी अलबम सिंगर को कुछ सूझता ही नहीं था, वहीं देसी ब्वॉय के रूप में समर सिंह आगे आगे और अल्बम गीतों का ट्रेंड ही बदल दिया. ऐसे समय में समर सिंह देसी स्टार बन कर एल्बम मेकर्स को विवश कर दिया खेत-खलिहान भोजपुरी माटी से जुड़े एल्बम सॉन्ग बनाने के लिए.
बात की जाय देसी शब्द पर समर सिंह में जितने गाने हिट दिए हैं कि सबके सब गाने मिनियन क्लब में शामिल हुए हैं. क्या बच्चे, क्या जवान सभी के जुबान पर चढ़ा हुआ है समर सिंह का गाया हुआ हर गाना. समर सिंह ने अपने कई देसी गानों में नया एक्सपेरिमेंट भी किया है, जिसे संगीतप्रेमियों ने भरपूर प्यार दिया है और सभी गाने हिट और वायरल हुए हैं. साथ ही उनके गानों पर रिकॉर्डतोड़ रील्स भी बने हैं. उनके हर गानों में नए-नए लुक काफी अट्रैक्टिव लगे हैं.
फिलहाल इन दिनों समर सिंह एक के बाद एक कई फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इन दिनों अयोध्या में भोजपुरी फिल्म “प्यार के परवाने” की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी नायिका यामिनी सिंह और मधु सिंह राजपूत हैं. फिल्म के निर्माता अमित हिंडोचा हैं और कुशल निर्देशन की कमान निर्देशक सुनील मांझी संभाल रहे हैं.