Home BOLLYWOOD प्रयागराज के सहायक वन मंडलाधिकारी बिना दहेज के शादी कर किया मिशाल पेश

प्रयागराज के सहायक वन मंडलाधिकारी बिना दहेज के शादी कर किया मिशाल पेश

by team metro

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एसीएफ परीक्षा के सहायक वन मंडलाधिकारी शत्रुघ्‍न त्रिपाठी ने बिना दहेज के शादी कर समाज के लोगों के बीच एक सार्थक संदेश दिया। खुलुआ, मिरजापुर निवासी शत्रुध्‍न त्रिपाठी मातादान त्रिपाठी के बेटे हैं, जिन्‍होंने बिना कोई दहेज लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सहायक रजिस्‍ट्रार कैलाश नाथ पांडेय की बेटी उदिता पांडेय से शादी की। इस शादी की चर्चा खूब हो रही है।

आपको बता दें कि शत्रुध्‍न त्रिपाठी और उदिता पांडेय वैदिक रिति से एकदूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधे। दोनों ने बिना दहेज के शादी कर दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा को समाप्‍त करने का संदेश समाज में दिया। उनका मानना है कि समाज की कुप्रथाओं को समाप्‍त करने के बाद ही सबका भला हो सकता है। दहेज प्रथा अभिशाप है। और इसे रोकने के लिए सबको आगे आना होगा।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: