Home BHOJPURI निर्माता रत्नाकर कुमार और धीरू यादव की भोजपुरी फिल्म ‘काली मेहंदी’ की शूटिंग शुरू, मुख्य भूमिका में दिखेगी माही श्रीवास्तव

निर्माता रत्नाकर कुमार और धीरू यादव की भोजपुरी फिल्म ‘काली मेहंदी’ की शूटिंग शुरू, मुख्य भूमिका में दिखेगी माही श्रीवास्तव

by team metro

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को बुलन्दी पर पहुंचाने की बड़ी सोच के साथ बड़ी बड़ी भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करके फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार अपना अहम योगदान दे रहे हैं। हमेशा रिच लेबल पर फ़िल्म निर्माण करने की कड़ी में नये वर्ष में नई भोजपुरी फिल्म ‘काली मेहंदी’ की शूटिंग उन्होंने उत्तर प्रदेश की पावन धरा वाराणसी में शुरू कर दिया है। अपने अद्भुत अभिनय क्षमता से सबको हैरान कर सबका दिल जीत लेने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका निभा रही हैं। इस फ़िल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक धीरू यादव संभाल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा को एक अलग दिशा देने वाली म्यूजिक  कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी व फ़िल्म प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार ने फ़िल्म  काली मेहंदी की शूटिंग शुरू होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से की है। जिसमें निर्माता ने फ़िल्म की स्टारकास्ट और टेक्नीशियन टीम के बारे में बताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘नया साल… नयी फिल्म… फिल्म काली मेहंदी की शूटिंग शुरू। सिनेमा में आपके लिए बेहतरीन कहानियां लाना जारी है.. निर्देशित धीरू यादव, लेखक धर्मेंद्र सिंह, निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सह-निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं।

लिंकः https://www.instagram.com/p/C2J9awjse5N/?igsh=MWZ6ZnFhNTBmN3ltOQ==

इस फ़िल्म का निर्देशन इंडस्ट्री के बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक धीरू यादव कर रहे हैं। वही अभिनेत्री माही श्रीवास्तव एक के बाद एक फिल्म व एल्बम्स में अपनी परफॉर्मेंस का कौशल दिखा रही हैं।   जिसकी बदौलत माही ने इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। इस फिल्म में माही का किरदार बहुत ही पॉवरफुल है। इस फ़िल्म माही श्रीवास्तव का साथ संजय पांडेय, मनोज टाईगर, विजय शुक्ला, संदीप यादव, धर्मेन्द्र सिंह, राव रणविजय, विद्या सिंह, उजाला यादव, सोनू कुमार, योगेश पांडेय देते हुए नजर आने वाले हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड बैनर के तले बन रही रत्नाकर कुमार व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फ़िल्म काली मेहंदी के निर्माता रत्नाकर कुमार व निवेदिता कुमार हैं। वही इसके निर्देशन की बागडोर धीरू ठाकुर ने संभाल रखी हैं। वही फिल्म को अपने एक अलग विजन के साथ डीओपी सत्य प्रकाश फिल्माने वाले हैं। इस फिल्म का लेखन की जिम्मेदारी एक्टर और राइटर धर्मेंद्र सिंह ने ले रखी है। फ़िल्म के प्रचारक ब्रजेश मेहर, रामचन्द्र यादव हैं।
गौरतलब है कि फिल्म काली मेहंदी का नाम जितना यूनिक है उतनी ही यूनिक इसकी कहानी है। इस फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और रोमांच दर्शकों को देखने को मिलेगा। वहीं फिल्म में कई ऐसी घटनाएं है जो दर्शकों को कभी हँसने पर तो कभी रोने पर मजबूर कर देंगी, लेकिन इस बात की गारंटी है कि आप फिल्म को एक पल के लिए भी देखना बंद नहीं करेंगे। फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। यह संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म बन रही है, जोकि हर वर्ग के ऑडियंस को पसंद आने वाली है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: