Home BHOJPURI यश कुमार दिखे औघड़ रूप में, चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन “अघोरी” की फर्स्ट लुक ऑउट

यश कुमार दिखे औघड़ रूप में, चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन “अघोरी” की फर्स्ट लुक ऑउट

by team metro

यूनिक स्टार यश कुमार जब भी ऑडियंस के बीच आते तो कुछ यूनिक कहानी वाली फिल्म के साथ ही आते हैं। ऐसे में एक बार फिर सबको आश्चर्यचकित करते हुए औघड़ अधोरी के रूप में नजर आ गए हैं। जी हाँ! भोजपुरी फिल्म अघोरी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में ऑउट किया गया है, जिसमें यश कुमार को औघड़ अघोरी के रूप में दिखाया गया है। बड़े बड़े बाल, दाढ़ी मूंछ में, माथे पर लाल टीका लगाये हुए, गले में रुद्राक्ष की माला धारण किये हुए, हाथ में त्रिशूल लिए हुए, काली धोती में दिख रहे हैं। उनके पीछे त्रिकाल महादेव कई भुजाओं में रौद्र रूप में दिख रहे हैं। फ़िल्म अघोरी का यह फर्स्ट लुक हर किसी को अद्भुत  लग रहा है। इस लुक की चहुँओर खूब सराहना की जा रही है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में यश कुमार काफी अलग किरदार में दर्शकों के बीच नजर आने वाले हैं। उनके साथ बतौर हीरोइन यामिनी सिंह अपनी अदा का जादू चलाते हुए दर्शकों को रिझाने वाली हैं।

गौरतलब है कि एंटर10 टेलीविजन प्रा.लि. प्रस्तुत एसोसिएशन विथ चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. एंड रामा प्रसाद प्रोडक्शन एकजुट होकर बेहतरीन भोजपुरी फिल्म का अघोरी का निर्माण भव्य पैमाने पर किया है।  जिसकी पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में यूनिक स्टार यश कुमार हैं, जिन्हें अलग-अलग और चैलेंजिंग किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। फ़िल्म की नायिका एक्ट्रेस यामिनी सिंह हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाने वाली है। इस फिल्म बहुत सारे रोमांचक दृश्य दर्शकों को हैरतअंगेज कर देंगे।

बता दें कि चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म “अघोरी” प्रोड्यूसर अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह व चन्द्रेश मेहता हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाने का संकल्प लिया है। इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर जाने-माने फ़िल्म निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने संभाली है। फ़िल्म के लेखक एस.के. चौहान हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे, डीओपी समीर जहाँगीर हैं। मारधाड़ प्रदीप खड़का, नृत्य कानू मुखर्जी, महेश आचार्य, कला अवधेश राय, संकलन गुरजंट सिंह का है। लाइन प्रोड्यूसर नितिन भास्कर, प्रोडक्शन कंट्रोलर जेपी हैं। पार्श्व संगीत राजा यादव, स्टिल खालिद ने किया है। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो में किया गया है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार, यामिनी सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, विष्णु शंकर बेलू, सुबोध सेठ यादव, रोहित सिंह मटरू, सोनिया मिश्रा आदि हैं।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: