Home BHOJPURI काली प्रसाद सिंह निर्देशित गौरव झा, यामिनी सिंह, डिम्पल सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 27 अप्रैल को

काली प्रसाद सिंह निर्देशित गौरव झा, यामिनी सिंह, डिम्पल सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 27 अप्रैल को

by team metro

फिल्म निर्देशक काली प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में बनी सुपरस्टार गौरव झा यामिनी सिंह और डिंपल सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 27 अप्रैल को शाम 5 बजे ‘भोजपुरी सिनेमा’ टीवी चैनल पर किया जायेगा। इस फ़िल्म को 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे भी रिपीट टेलीकास्ट किया जाएगा। सास बहू के रिश्ते पर आधारित इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में गौरव झा, यामिनी सिंह नजर आने वाले हैं, साथ ही अहम भूमिका में डिम्पल सिंह भी अपनी अदा जलवा बिखेरते हुए दिखेंगी। जबकि दिग्गज अभिनेता अवधेश मिश्रा भी अलग अंदाज में नजर आएंगे।

बता दें कि इस फ़िल्म का ट्रेलर एंटर10 रंगीला पर रिलीज किया जा चुका है, जिसे बहुत पसंद किया गया है। सास और बहु के बीच के रिश्ते को लेकर भारतीय फिल्म जगत में कई कहानियों पर फिल्म व धारावाहिक बन चुके हैं। लेकिन भोजपुरी फिल्म “नमस्ते सासू जी” एक अलग ही तरह की फिल्म है, जिसमें सास और बहु की बवाल केमेस्ट्री दिखाई गयी है। हर कोई इस फिल्म के ट्रेलर को भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं।

  

मैडज मूवीज प्रस्तुत व वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह, प्रतीक सिंह हैं। फिल्म के डायरेक्टर काली प्रसाद सिंह हैं। लेखक सभा वर्मा, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, डॉ. कार्मेंद्र सिंह, धर्म हिंदुस्तानी हैं। डोओपी मनोज सिंह, प्रोमो एडिटर उमेश मिश्रा हैं। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो में किया गया है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव झा, यामिनी सिंह, डिम्पल सिंह, अवधेश मिश्रा, अनीता रावत, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, लोटा तिवारी, बीना पांडेय, अनूप अरोरा, बबलू खान, स्वीटी सिंह आदि हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। एक्शन श्रवण कुमार का है। कला नाज़ीर शेख, कॉस्टयूम विद्या-विष्णु का है और कार्यकारी निर्माता कमल यादव हैं।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: