Home BHOJPURI राम कृष्ण बजरंगी फर्स्ट लुक आउट

राम कृष्ण बजरंगी फर्स्ट लुक आउट

by Team MMetro

आर्यवर्त मीडिया क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म राम कृष्ण बजरंगी का फर्स्ट लुक लांच किया गया है। यह फिल्म रिलीज को तैयार है। यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक व अश्लीलता से अलग, एक संदेशपरक कहानी है, जिसमें एक संदेश गया है समाज में। जो आजकल जो गंदगी पेश की जा रही है, उसी के खिलाफ आवाज़ उठाई जा रही है। दर्शकों के लिए यह फिल्म संदेशपरक एवं मनोरंजनपूर्ण रोमांचक ड्रामा से भरपूर है। फिल्म की पूरी शूटिंग बनारस के घाट पर, चुनार के किला में, राम नगर के किला में, बनारस के रविदास पार्क में, चंदौली एवं कपसेठी आदि गाँव के रमणीय स्थलों पर शूटिंग की गई है।

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री से निर्मात्री बनी इला पांडेय इस फिल्म की निर्मात्री हैं। फ़िल्म का कुशल निर्देशन किया है निर्देशक इश्तियाक शेख (बंटी) ने। कथा पटकथा असलम शेख ने लिखा है। संवाद राजेश पांडेय ने लिखा है। संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। छायांकन हेमंत जैसवाल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है। प्रोडक्शन मैनेजर सुधीर सिंह उजाला, कमल यादव हैं। विशेष सहयोग जाने माने फिल्म निर्देशक असलम शेख का है। मुख्य कलाकार में रितेश पाण्डे के साथ अलग ही अंदाज़ में दिखाई देंगे राकेश मिश्रा, इम्तियाज़ असलम व प्रिंस सिंह राजपूत, वहीं उनका साथ देंगे संजय पाण्डेय, इला पाण्डेय, अमृता पाण्डेय, अविनाश शाही, संतोष पहलवान, वीना सहाय, अपर्णा पाठक, सचिन श्रीवास्तव, राहुल राजपूत, संजीव मिश्रा व बृजेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म में पूनम दूबे एक जबरदस्त अंदाज़ में दिखेंगी। 

View this post on Instagram

राम कृष्ण बजरंगी फर्स्ट लुक आउट आर्यवर्त मीडिया क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म राम कृष्ण बजरंगी का फर्स्ट लुक लांच किया गया है। यह फिल्म रिलीज को तैयार है। यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक व अश्लीलता से अलग, एक संदेशपरक कहानी है, जिसमें एक संदेश गया है समाज में। जो आजकल जो गंदगी पेश की जा रही है, उसी के खिलाफ आवाज़ उठाई जा रही है। दर्शकों के लिए यह फिल्म संदेशपरक एवं मनोरंजनपूर्ण रोमांचक ड्रामा से भरपूर है। फिल्म की पूरी शूटिंग बनारस के घाट पर, चुनार के किला में, राम नगर के किला में, बनारस के रविदास पार्क में, चंदौली एवं कपसेठी आदि गाँव के रमणीय स्थलों पर शूटिंग की गई है। उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री से निर्मात्री बनी इला पांडेय इस फिल्म की निर्मात्री हैं। फ़िल्म का कुशल निर्देशन किया है निर्देशक इश्तियाक शेख (बंटी) ने। कथा पटकथा असलम शेख ने लिखा है। संवाद राजेश पांडेय ने लिखा है। संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। छायांकन हेमंत जैसवाल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है। प्रोडक्शन मैनेजर सुधीर सिंह उजाला, कमल यादव हैं। विशेष सहयोग जाने माने फिल्म निर्देशक असलम शेख का है। मुख्य कलाकार में रितेश पाण्डे के साथ अलग ही अंदाज़ में दिखाई देंगे राकेश मिश्रा, इम्तियाज़ असलम व प्रिंस सिंह राजपूत, वहीं उनका साथ देंगे संजय पाण्डेय, इला पाण्डेय, अमृता पाण्डेय, अविनाश शाही, संतोष पहलवान, वीना सहाय, अपर्णा पाठक, सचिन श्रीवास्तव, राहुल राजपूत, संजीव मिश्रा व बृजेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म में पूनम दूबे एक जबरदस्त अंदाज़ में दिखेंगी।

A post shared by ManoranjanMetro.com (@manoranjan.metro) on

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: